Home मनोरंजन पति ने किया भद्दा कमेंट तो भड़कीं अंकिता लोखंडे

पति ने किया भद्दा कमेंट तो भड़कीं अंकिता लोखंडे

53
0
Spread the love

मुंबई । बिग बॉस 17 में विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे को लेकर किया भद्दा कमेंट तो वह भड़क गई। हाल ही में अंकिता और विक्की के बीच में काफी अनबन हुई। दरअसल, अंकिता को पता चला कि विक्की ने उसके लिए कुछ कमेंट किया है, जो अंकिता को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसकी वजह से उनके बीच में काफी बहस हुई।कैप्टेंसी टास्क के दौरान विक्की ने अंकिता को लेकर कमेंट किया था। बाबू भैया और अभिषेक ने अंकिता को इसके बारे में बताया था। रूम में अभिषेक, बाबू भैया, अंकिता और विक्की बैठे थे। इस दौरान बाबू भैया-विक्की और अभिषेक में बहस चल रही थी। बहस के बीच में अभिषेक कहते हैं कहा, आप मुझे बोलते हो कि मैं गंदे कमेंट्स करता हूं। आपने खुद अपनी पत्नी के लिए क्या कहा। वो सही था क्या।इसके बाद अभिषेक विक्की की कही बात अंकिता को बताते हैं। अंकिता गुस्से में आ जाती है और कहती है- तुम अपनी पत्नी के लिए ऐसे शब्द कैसे यूज कर सकते हो। मेरे लिए इतने गंदे शब्द क्यों इस्तेमाल करते हैं सब। तुम्हें सॉरी होना चाहिए लेकिन तुम गुस्सा कर रहो और मेरे साथ ही लड़ रहे हो। विक्की भी अंकिता पर गुस्सा करते हैं।हालांकि, फिर बाद में विक्की अंकिता को शांत करता है और कहते हैं- उस वक्त गेम के दौरान ये निकल गया था। मेरा ऐसा मतलब नहीं था। अगर तुम्हें बुरा लगा तो सॉरी। मैं माफी मांगता हूं। इसके बाद अंकिता और विक्की सब नॉर्मल करके एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

 


Spread the love