Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किताब का विमोचन

शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किताब का विमोचन

50
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के मनोविज्ञान विभाग में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग अन्तर्गत संचालित अनुसंधान केन्द्र में मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बसंत कुमार सोनबेर के मार्गदर्शन में अनुसंधान कर रही दो शोधकर्ताओं श्रीमती अर्चना पांण्डेय एवं सुश्री अनुपमा उमरे द्वारा प्रकाशित पुस्तक नेविगेटिंग डिप्रेशन विथ रेसिलेंस एंड होप का विमोचन महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शोध केंद्र समिति के अध्यक्ष डॉ. आलोक मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने दोनों शोधकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि महाविद्यालय एवं मनोविज्ञान विभाग के लिए यह गौरव का विषय है। महाविद्यालय के अन्य शोधकर्ताओं को भी शोध पत्र एवं किताब प्रकाशित करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार सोनबेर ने बताया कि इस पुस्तक में वर्णित विचार एवं उपाय न केवल मनोविज्ञान के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी उपयोगी है। पुस्तक उन साथियों के लिए भी सहायक होगी जो अवसाद या डिप्रेशन का सामना कर रहे हैं एवं इससे मुक्त होना चाहते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, संजय मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Spread the love