Home छत्तीसगढ़ कॉलेज मैदान में महाकाली तांडव नृत्य के साथ मॉडर्न मड़ई कल से

कॉलेज मैदान में महाकाली तांडव नृत्य के साथ मॉडर्न मड़ई कल से

121
0
Spread the love

राजनंदगांव। शहर में मॉडर्न मड़ई मेला का आयोजन 5, 6 व 7 जनवरी को कमला कॉलेज मैदान में किया जा रहा है। इस संबंध में मनी संचालक उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित संगठक यश शर्मा, खुशबू तिवारी और नवीन निर्मलकर ने सामवेद तौर से बताया कि छत्तीसगढ़ की धरती में मॉडर्न मड़ई के दूसरे साल के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हैं। जिसमें कलाकारों के माध्यम से महाकाली तांडव नृत्य का प्रदर्शन होगा ऊर्जा से लबरेज कलाकारों को 3 दिन तक मंच प्रदान किया जाएगा। जिसमें वे अपनी कला का जौहर दिखा सकेंगे। मॉडर्न मॉडल में कुछ नया रहेगा, जिसमें इंटरनेशनल महाकाली तांडव एवं बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर स्वप्नील जयसवाल का लाइव कंसर्ट देखने को मिलेगा। श्रीवास्तव ने बताया कि मड़ई में छत्तीसगढ़िया ग्रामीण संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। जिसमें सुआ, ददरिया, राउत नाचा कलाकारों का प्रदर्शन होगा के साथ छत्तीसगढ़िया व्यंजनों की भी धूम रहेगी।


Spread the love