Home खेल भारत और अफगानिस्तान की टीम इंदौर पहुंची, कल सुबह आएंगे विराट कोहली

भारत और अफगानिस्तान की टीम इंदौर पहुंची, कल सुबह आएंगे विराट कोहली

60
0
Spread the love

इंदौर । भारत और अफगानिस्तान के बीच 14 जनवरी को होने वाला टी-21 मैच शहर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए शुक्रवार शाम इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। सभी खिलाड़ी यहां से सीधे होटल के लिए रवाना हो गए। विराट कोहली भारतीय टीम के साथ इंदौर नहीं आए हैं। शनिवार को सुबह 9 बजे बाद उनके आने की उम्मीद है। यह तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच है। मोहाली से इंदौर आई दोनों टीमें अपना दूसरा मैच इंदौर में खेलेंगी। सीरीज का पहला मैच गुरुवार को मोहाली में खेला गया था। भारत ने इसमें छह विकेट से अफगानिस्तान को हराया था। 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला जाएगा। शनिवार को भारत और अफगानिस्तान की टीमें अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचेंगी। अफगानिस्तान के साथ टी-21 सीरीज के लिए इंदौर के आवेश खान को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सीरीज के पहले मैच में आवेश को नहीं खिलाया गया था। अब देखना है कि आवेश को 14 जनवरी को उनके घरेलू मैदान पर होने वाले मैच में खिलाया जाता है या नहीं। आवेश इंदौर के ही रहने वाले हैं और उनको खेलते देखने के लिए इंदौर के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।

 


Spread the love