राजनांदगांव। राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा में युवाओं के लिए रोजगार दो न्याय दो पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए युवा छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिला प्रभारी आदित्य सिंह, प्रदेश महासचिव अनिमेष सिंह, जिला अध्यक्ष संदीप गहरवार के निर्देशानुसार डोगरगढ़ विधानसभा युवा कांग्रेस सौरभ वैष्णव के नेतृत्व में 25 जनवरी 2024, दिन-गुरुवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत रोजगार दो-न्याय दो पोस्टर विमोचन कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनादगांव लोकसभा में अधिक से अधिक मात्रा में कांग्रेस के प्रति लोगों को जागरूक कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करने पर भी चर्चा की गई, जिसमें मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष तरुण फुले, सोहेल खान, अमित राजपूत, कृष्णा गुप्ता, अक्षय चौरसिया, सनी भाटिया, उग्रसेन साहू, सचिन मेश्राम, पंकज सखरे, सुभाष यादव एवं युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।