Home छत्तीसगढ़ अयोध्या पर बनी फिल्म की हुई फ्री स्क्रीनिंग, कार्यकर्ताओं व आम जनता...

अयोध्या पर बनी फिल्म की हुई फ्री स्क्रीनिंग, कार्यकर्ताओं व आम जनता ने देखी फिल्म 695

74
0
Spread the love

राजनांदगांव। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व सिल्वर स्क्रीन राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में 51 वार्ड के सभी कार्यकर्ताओं व जनता के लिए सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म 695 की फ्री स्क्रीनिंग की गई। इस फिल्म में अयोध्या में हुए 1949 से आज तक के समस्त घटनाक्रमों की कहानी बताई गई है। इसे फिल्म के दृश्य देखकर लोग भाव-विभोर हो गए थे। सभी ने इस फिल्म के जरिए जो दिखाया गया उससे लोगों को जानकारी मिली की कारसेवक के रुप में और दूसरी भूमिकाओं में अयोध्या में अपने ईष्ट के लिए कितनों ने बलिदान दिया। इसमें वह सभी बातें बताई गई कि विवादित ढांचे को लेकर कैसे परिस्थितियां निर्मित हुईं और इससे पहले अयोध्या में क्या स्थितियां थी। 5 शताब्दियों के बाद यह सुनहरा अवसर मिला कि प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का सौभाग्य इस सनातनी पीढ़ी को मिला। बहरहाल, इस फिल्म को बहुत अच्छा प्रतिशत भी मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अनूप श्रीवास ने समस्त सनातनियों से यह आग्रह किया है कि यह फिल्म जरूर देखें।


Spread the love