Home मनोरंजन Bigg Boss 17: ईशा मालवीय पर जमकर बरसीं ऐश्वर्या शर्मा, कहा…..

Bigg Boss 17: ईशा मालवीय पर जमकर बरसीं ऐश्वर्या शर्मा, कहा…..

49
0
Spread the love

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस बार 17 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी। हालांकि, तीन महीनों के लंबे सफर के बाद अब इस शो में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बनकर रह गए हैं। जल्द ही बिग बॉस का फिनाले आने वाला है और शो को अपना नया विनर भी मिलने वाला है।

अंकिता-मुनव्वर के साथ-साथ अगर बिग बॉस के घर में कोई सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा तो वो ऐश्वर्या शर्मा थीं। ऐश्वर्या को शो में ईशा मालवीय ने घर से बेघर किया था। अब एक बार फिर ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ईशा को खरी-खोटी सुनाई है।

ईशा पर जमकर बरसीं ऐश्वर्या

दरअसल, पिछले हफ्ते ही घर से बेघर हुईं ईशा मालवीय इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं और वह लगातार शो में बाहर आने के बाद इंटरव्यू दे रही हैं। इन इंटरव्यू में ईशा कई मामलों में अपना बचाव करती नजर आ रही हैं। अब ऐश्वर्या शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट किया और उन पर जमकर बरसती हुई उन्हें बेवकूफ कहते नजर आ रही हैं।

कहना क्या चाहती हो

ऐश्वर्या शर्मा ने पोस्ट में लिखा, ‘तथाकथित बिग बॉस प्रतियोगी कह रही है, 1 ऐश्वर्या एक कॉम्पिटिशन थी इसलिए पावर मिली तो निकला। 2. ऐश्वर्या का कोई इनपुट नहीं था। 3. फैमिली एपिसोड में अपने पिता के सामने उन्होंने कहा- (इशारों में) अनुराग के फैन्स तो.. मतलब समझो ना और वह इंटरव्यू में इस बात से इनकार कर रही हैं, तो भाई एक बात तय कर लो.. कहना क्या चाहती हो.. रही बात आपके इनपुट की तो सिर्फ आपकी पर्सनल लाइफ, चुगली करना और अभिषेक को पोक करना था। बेवकूफ थी और बेवकूफ ही रहोगी।

बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट

शो तीन दिन में खत्म होने वाला है और साथ ही विनर की घोषणा कर दी जाएगी। फैंस भी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं कि कौन जीतता है, जबकि कई लोग मुनव्वर फारुकी की जीत का कयास लगा रहे हैं। इस बार टॉप 5 में मुनव्वर फारुकी, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी ने जगह बनाई है।


Spread the love