Home अन्य सभी धर्मों के बच्चों ने किया ध्वजारोहण

सभी धर्मों के बच्चों ने किया ध्वजारोहण

39
0
Spread the love

छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पूरे भारत में अखंडता में एकता का संदेश देते हुए छोटे छोटे हिन्दू, मुस्लिम, सिख्ख, ईसाई बच्चों द्वारा ध्वजारोहण किया गया..
जन समर्पण सेवा सँस्था, दुर्ग एवं गंजपारा वासियों द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दुर्ग शहर के ह्रदय स्थल गंजपारा, दुर्ग में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ऐतहासिक पहल करते हुए छोटे छोटे बच्चों द्वारा श्रृंखला बनाकर भारत का मानचित्र बनाया गया जिसके बीच में सभी धर्मों के छोटे छोटे बच्चों द्वारा ध्वजारोहण किया गया…
ध्वजारोहण करने वाले बच्चे हिन्दू मोक्ष शर्मा मुस्लिम अल्तमश खान सिख्ख सहेबवीर सिंह भाटिया ईसाई अनिल मसीह उपस्थित रहे, जो कि 5 से 10 साल के बच्चे है..
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान किया गया ततपश्चात सभी उपस्थित बच्चों को मिष्ठान, चॉकलेट, नमकीन का वितरण किया गया
कर्यक्रम में सँस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, महेश गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, राहुल शर्मा, आनंद यादव, अर्जित शुक्ला, सुजल शर्मा, संजय सेन, शिशु शुक्ला, अख्तर खान, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, कृतज्ञ शर्मा, सोनल सेन, राजेन्द्र ताम्रकर, वेदांत शर्मा, वाशु शर्मा, दद्दू ढीमर, हरीश ढीमर, शुभम सेन, एवं सँस्था के सभी सदस्य और सैकड़ों स्कूली बच्चे, एवं गंजपारा वासी उपस्थित थे..


Spread the love