रायपुर। सिंगर दीपिका का पधारो श्रीराम भजन गीत य-ूट्यूब एमबी चैनल पर रिलीज हुआ। रायगढ़ शहर की उभरती सिंगर दीपिका साव अपनी मखमली सदा की प्रतिभा व विनम्र व्यवहार और अपने गायन विधा हुनर से कला जगत के क्षेत्र में अल्प समय में ही अपनी एक अलग विशिष्ट पहचान बना चुकी हैं। साथ ही इन दिनों बॉलीवुड फिल्म जगत में भी अपने कला हुनर को तराशने में पूरे मनोयोग से समर्पित भी हैं। विगत दिवस अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा व भव्य मंदिर लोकार्पण के पुनीत अवसर पर प्रतिभा से लबरेज सिंगर दीपिका का पहला भजन गीत पधारो श्रीराम यू-ट्यूब एमबी चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे पूरे देश के लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सिंगर दीपिका ने बताया कि मीत ब्रदर्स के साथ पधारो श्री राम भजन गीत को नवरुप दिए हैं। वहीं एक ही दिन में हमने इसकी शूटिंग वडोदरा गुजरात में की है। इसे नव्यता दिए हैं, मिलन जोशी जो गुजरात के नामचीन डायरेक्टर हैं और इनकी विशिष्ट प्रतिभा की खासियत यह है कि ये गुजरात के सभी नामचीन सिंगर्स के मूवी शूट करते हैं व श्री जोशी ने ही गाना शूट किए हैं। इसी तरह गीत संगीत निर्माण में जनक ठाकुर की विशेष भूमिका है। दीपिका ने कहा भगवान श्रीराम जी की कृपा से यह मेरा पहला भजन एल्बम है। मुझे और हमारे टीम के सभी साथियों को बेहद खुशी है कि देश के तमाम कला प्रेमी इस भजन गीत को पसंद कर रहे हैं। इसके लिए हम सभी अनुग्रहीत हैं। वहीं मुझे यकीन भी है कि यूं ही देशवासियों का स्नेह मिलता रहेगा। दीपिका गायन के क्षेत्र में देश के जाने माने सिंगर बी प्राक, जेसलीन राय, प्रमेश वर्मा और भी अनेक गायकों के साथ कार्य कर चुकी हैं।
दीपिका एक बेहतरीन सिंगर के साथ-साथ सशक्त कलाकार भी हैं। हाल ही में सिंगर दीपिका साव के रायगढ़ आगमन पर विभिन्न सगंठनों के सदस्यों ने एवं भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ छतीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुराग मित्तल ने गुलदस्ता भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अनुराग मित्तल ने कहा देश की उभरती सिंगर रायगढ़ शहर के कोडातराई निवासी दीपिका साव का पहला भजन पधारो श्रीराम को यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होने के बाद दर्शकों और श्रोताओं ने काफी पसंद किया है और निरंतर ही इस भजन को श्रोताओं द्वारा सराहा जा रहा है।