Home छत्तीसगढ़ बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कोई ठोस बातें नहीं...

बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कोई ठोस बातें नहीं : आफताब अहमद

106
0
Spread the love

राजनांदगांव। युवक कांग्रेस के जिला महासचिव आफताब अहमद ने केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है। केंद्र सरकार से उम्मीद की जा रही थी कि वित्त मंत्री द्वारा किचन का बजट कम करने ठोस और स्पष्ट प्रावधान किये जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बजट में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए कोई ठोस बातें नहीं है। चुनावी साल में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के मूल्य में कमी होने की उम्मीद पूरे देश के नागरिक कर रहे थे, लेकिन आम जनता की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
श्री अहमद ने कहा कि पिछले 10 साल से बैंक खाते में 15 लाख जमा होने का इंतजार कर रहे देश के लोगों को इस बार भी मुंगेरीलाल के सपने दिखाए गए हैं। केंद्र सरकार के बजट में 2 करोड़ से अधिक गरीबों को आवास देने और 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का दावा कर लोगों से जुमलेबाजी की गई है।
श्री अहमद ने सवाल किया है कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए विशेष पैकेज की घोषणा क्यों नहीं की गई। भाजपा दावा कर रही थी कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़वासियों को फायदा होगा, लेकिन बजट में न तो छत्तीसगढ़ के लिए कोई विशेष पैकेज की घोषणा की गई है, न छत्तीसगढ़वासियों के लिए किसी बड़ी सौगात का ऐलान किया गया। श्री आलम ने केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए कहा कि बजट में किसानों, बेरोजगारों और व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं है।


Spread the love