Home छत्तीसगढ़ हमर क्लिनिक स्टेशन पारा में सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर में 108...

हमर क्लिनिक स्टेशन पारा में सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर में 108 लोगों ने कराया निःशुल्क जांच

40
0
Spread the love

राजनांदगांव। शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली की मांग पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी अशोक बंसोड़, कार्यक्रम प्रबंधक (शहरी) पूजा मेश्राम द्वारा आज हमर क्लिनिक अस्पताल स्टेशन पारा में निःशुल्क सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें 0 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिकों का सिकल सेल एनीमिया की जांच की गई, जिसमें 108 लोगों की निःशुल्क जांच किया गया, जिसमें 3 लोग पॉजिटिव आए एवं 105 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी। इस दौरान स्वास्थ विभाग से डॉ. प्रियंका रानी आर्य, स्टाफ नर्स-नलिनी सागरे, एएनएम धनेश्वरी साहू, लैब टेक्नीशियन प्रशांत जांगड़े, एमपीडब्ल्यू.रूपेश पिसदा, जेएसए-इलेश सोनकर, मितानिन-चमेली यादव, बिलकिस खान, संतोषी नागवंशी, विद्या मेश्राम, देवकी यादव, हेमलता वर्मा उपस्थित थे। समस्त वार्डवासियों ने निःशुल्क शिविर में जांच कराया। यह जानकारी शहर उत्तर ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी।


Spread the love