Home छत्तीसगढ़ राम मंदिर ट्रस्ट पदुमतरा की बैठक संपन्न, प्राण-प्रतिष्ठा व रामकथा का होगा...

राम मंदिर ट्रस्ट पदुमतरा की बैठक संपन्न, प्राण-प्रतिष्ठा व रामकथा का होगा ऐतिहासिक आयोजन

93
0
Spread the love

राजनांदगांव। ब्लॉक के पदुमतरा में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है। मंदिर का निर्माण फरवरी के अंत तक पूरा होगा। 10 मार्च को मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा रखा गया है। सुबह 9 बजे से कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाला जाएगा। कलश यात्रा की तैयारी की जवाबदारी महिला मंडल भागवत समिति को सौंपा गया है। कलश यात्रा के पश्चात राम दरबार, नर्मदेश्वर शिवलिंग व भोलेनाथ का प्राण-प्रतिष्ठा आचार्य श्रीयुत पं. युवराज पाण्डेय द्वारा संपन्न कराया जाएगा। 11 मार्च से 17 मार्च दोपहर 1 बजे से रामकथा श्रीराम मंदिर के पास जीई रोड पदुमतरा में आचार्य श्रीयुत पं. युवराज पाण्डेय महाराज श्री जगन्नाथ मंदिर अमलीपदर गरियाबंद के श्रीमुख से किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा ऐतिहासिक व भव्य आयोजन हेतु रूप रेखा तैयार किया गया। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बैठक में जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू, पदुमतरा सरपंच ललिता साहू, डुमरडीहकला सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर, धौराभाठा सरपंच, अध्यक्ष सरपंच संघ नोमेश वर्मा, समाजसेवी परदेशी सोनबोइर, सौरभ वैष्णव, राकेश साहू, पूर्व सरपंच पदुमतरा मोहन साहू, पूर्व सरपंच तिलई राजेश्वरी साहू, पूर्व सरपंच डोम्हाटोला दधिबल वर्मा, पूर्व सरपंच डुमरडीहकला धनेश साहू, ओमकार यादव, गोपी राम सिन्हा, हरिकिशन सेन, दुर्गा राम साहू, डा. टीकाराम साहू, ओमकार साहू, मुरलीधर साहू, रितेश सिन्हा, टेकराम साहू, निर्मला साहू, बिशनी साहू, दमयनतिन साहू, शत्रुहन यादव आदि राम मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य शामिल हुए।


Spread the love