राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश में गौ तस्करी अपनी चरम पर है, जहां के गौ तस्करों के मन में अब किसी प्रकार का भय नहीं बचा है। सामान्य गौसेवक तो दूर अब सरकारी महकमें के आदमी भी अपनी जान गंवा रहे हैं।
बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख प्रशांत दुबे ने यह दावा किया है कि तस्करों के मन से अब प्रशासन का भय पूर्ण रूप से गुजर चुका है। पूरे प्रदेश में गौ तस्करी अपने चरम पर हो रही है, प्रशासन गहरी नीद में सोया है। अभी-अभी बागनदी पुलिस की नाकेबंदी में तस्करों द्वारा रौंदे आरक्षक शिव चरण मांडवी इस बात का प्रमाण है कि यह कोचियों के हौसले बुलंद हो चुके है, जो गाड़ियां गौरक्षक अपनी जान में खेल कर पकड़ते है, उनका अता-पता ही नहीं होता, जिनकी जान जाने के बाद भी प्रशासन सुस्त और गहरी नींद में सोया है, यही कृत्य राजनांदगांव में गौ सेवा करने वाले संदीप साहू के साथ गौ तस्करों द्वारा किया गया, जिसे गौ तस्करों ने अपने लिए सफल माहौल और भयमुक्त वातावरण का परिचय दिया था। प्रशासन को चाहिए कि अब इन तस्करों पर कड़ी से कड़ी धाराओं के तहत कार्यवाही को जाए और तस्करी जैसे अपराधों पर त्वरित कार्यवाही हो, जिससे प्रदेश में एक सुरक्षात्मक माहोल का निर्माण हो। प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार विधानसभा द्वारा तस्करी जैसे अपराधों पर कड़े नए नियम लागू करें, आउटर रास्तों को सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षित हो, पैदल तस्करों की जांच संबंधी प्रावधान का निर्माण हो। आवश्यक रूप से तस्करी में लिप्त गाड़ियों, मालवाहक, कंटेनर को जप्त कर राजसात किया जाना चाहिए, जिससे तस्करों की कमर तोड़ी जा सके।