Home देश मुजफ्फरनगर में 4 टाइमर बम बरामद किए

मुजफ्फरनगर में 4 टाइमर बम बरामद किए

35
0
Spread the love

मुजफ्फरनगर । यूपी के मुजफ्फनगर में एक युवक से 4 टाइमर बम बरामद किए गए हैं। एसटीएफ मेरठ ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मेरठ से बम स्क्वायड बुलाया गया है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं बता रही है। एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार सुबह खालापार इलाके से आरोपी जावेद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चार टाइमर बोतल बम बरामद किए गए हैं। यह बम उसने खुद ही मुजफ्फरनगर में बनाए हैं। जावेद ने स्ञ्जस्न को बताया कि यह बम एक महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे। एसटीएफ अब महिला की तलाश में जुटी है। आरोपी इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका था। आरोपी की ननिहाल नेपाल में है। पुलिस आरोपी का नेपाल कनेक्शन भी खंगाल रही है।

 


Spread the love