Home छत्तीसगढ़ परिणय सूत्र में बंधे 37 जोड़े, जपं अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी ने भेंट...

परिणय सूत्र में बंधे 37 जोड़े, जपं अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी ने भेंट किए उपहार

95
0
Spread the love

राजनांदगांव। महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत टेड़ेसरा में आयोजित सामूहिक विवाह में 37 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। इन नए दंपतियों को अतिथियों ने आशीर्वाद दिया और उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने शासन की योजना के तहत दिए जाने वाले उपहार युगलों को भेंट किए।
जपं अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने नव युगलों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि- ये दुनिया का सबसे अनूठा और पवित्र बंधन है। सात फेरों, वचनों के साथ ही दो ऐसे लोग जीवन भर के लिए जुड़ जाते हैं जिनके स्वभाव विपरित हो सकते हैं फिर भी उनके विचार एक समान हो जाते हैं। इस रिश्ते में एक-दूसरे के साथ मित्रवत जीवन साझा करने से सांसरिक पहलु तो आसान हो ही जाता है, बल्कि भगवती भी दोनों को अपना आशीष देती हैं। ऐसे युगलों का घर फलता-फुलता है। परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी नए जोड़ों को 21 हजार रुपए का चेक और 15 हजार रुपए की सामग्री उपहार में दी। इसके अलावा 6 हजार रुपए की सिंगर सामग्री भी प्रदान की गई। यह उपहार शासन की योजना के तहत प्रदान किए गए।
इस दौरान लीलाधर साहू, कृष्णा तिवारी, सभापति खिलेश्वरी साहू, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री खुटेल, सरपंच दानी देवलाल उपस्थित थे।


Spread the love