Home छत्तीसगढ़ त्रि-दिवसीय संत समागम एवं प्रवचन में शामिल हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर

त्रि-दिवसीय संत समागम एवं प्रवचन में शामिल हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर

65
0
Spread the love

राजनांदगांव। कबीर पंथी साहू समाज व ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में संत सम्राट सदगुरू कबीर साहेब की असीम कृपा सें ग्राम खुटेरी में तीन दिवसीय सत्संग एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। सात्विक चैकी आरती महंत श्री मनहरण साहेब जी के सानिध्य में हुआ। रविवार को संत समागम प्रवचन सुनने व संत साहेब जी से आर्शीवाद लेने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा पहंुचे।
संत समागम को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि संतों के समागम व उनके दिव्य प्रवचनों का सुनने का मौका मिला, जिसके लिए संत साहेब जी को शत.शत प्रणाम करता हूं।
श्री छाबड़ा ने सदगुरू कबीरदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कबीरदास जी अपना पूरा जीवन समाज की बुराइयों को दूर करने में लगा दिया। संत शिरोमणी कबीर दास जी महज एक नाम नहीं हैं वह मानवता की एक पूरी मिसाल हैं, मानव को मानवता की ओर ले जाने में संत कबीर दास जी का अहम योगदान रहा है। युगदृष्टा संत कबीर दास ने अपने दोहों, विचारों और जीवनवृत्त के माध्यम से सामाजिक और धार्मिक, आध्यात्मिक जीवन में अतुलनीय योगदान है, उनकी एक-एक बात अनमोल है उनकी वाणी को संकल्प के साथ अपने जीवन में आत्मसात करें उनके बताएं मार्ग पर चले। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जनपद सदस्य योगेन्द्र दास वैष्णव, पार्षद मनीष साहू, जनपद सदस्य रामेश्वरी निर्मलकर, नील निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।


Spread the love