Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव लोकसभा से तरुण सिन्हा के ऊपर दांव खेल सकती है कांग्रेस...

राजनांदगांव लोकसभा से तरुण सिन्हा के ऊपर दांव खेल सकती है कांग्रेस पार्टी

153
0
Spread the love

राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के सक्रिय नेता एवं युवा के प्रेरणा स्त्रोत तरूण सिन्हा पर राजनदगांव लोकसभा से कांग्रेस पार्टी दाव खेल सकती है, क्योंकि तरुण सिन्हा लगातार पार्टी में सक्रियता के साथ लगातार जनसंपर्क लोगों से बनाए हुए है। साथ ही युवा चेहरा है, जो लोगों के बीच अच्छा खासा प्रभावित नेता के रूप में तरुण सिन्हा को जाना जाता है। श्री सिन्हा कलार जाति से आते है, ओबीसी वर्ग होने के कारण बहुतायक संख्या में राजनादगांव लोकसभा में ओबीसी वर्ग सब से अधिक है, जिसमें कलार जाति के लोग भी अधिक संख्या में है, जिसका लाभ कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा को पूरी तरह से मिल सकता है। बता दें तरुण सिन्हा पढ़े-लिखे नेता है, जो कांग्रेस पार्टी में लगातार सक्रियता के साथ लोगों के बीच संपर्क बनाए रहते है, अगर कांग्रेस नए चेहरे पर दाव खेलती है, तो सभी दृष्टिकोण से तरुण सिन्हा फीट बैठते है और इसका लाभ कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है।


Spread the love