Home छत्तीसगढ़ एनसीईआरटी द्वारा तैयार जादुई पिटारा विषय और खिलौना आधारित शिक्षण पर शिक्षकों...

एनसीईआरटी द्वारा तैयार जादुई पिटारा विषय और खिलौना आधारित शिक्षण पर शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

120
0
Spread the love

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत सुरुचि सिंह के मार्गदर्शन व जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे के निर्देशन में एनसीईआरटी द्वारा तैयार जादुई पिटारा विषय और खिलौना आधारित शिक्षण शास्त्र पर राज्य स्तर पर प्रशिक्षित स्रोत व्यक्तियों द्वारा अविभाजित राजनांदगांव जिला के 9 विकासखंडो में विकासखंड स्तर पर प्रत्येक प्राथमिक शाला से एक-एक शिक्षकों का दो दिवसीय खिलौना आधारित प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण मे खिलौना आधारित शिक्षण शास्त्र में खिलौने के माध्यम से रोचक पूर्ण पढ़ाई और स्थानीय खेल खिलौने के महत्व को बताया गया। विद्यार्थियों को खिलौने के माध्यम से सीखने के लिए सक्रिय रखने में ज्यादा सहायता मिलती है, इसके तहत शिक्षक और विद्यार्थियों को स्व निर्मित स्वदेशी खिलौने को अपने विद्यालय में स्थान देना है। खिलौने के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता उत्सुकता कल्पनाशीलता के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है। स्वदेशी खिलौने के माध्यम से विद्यार्थी अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़ पाएंगे और उन्हें समझ पाएंगे। इस कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों एवं खिलौने के माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा में सक्रिय रखने एवं सीखने सिखाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।


Spread the love