Home छत्तीसगढ़ अग्निवीर थल सेना पंजीयन के लिए जिले में समीक्षा बैठक का आयोजन

अग्निवीर थल सेना पंजीयन के लिए जिले में समीक्षा बैठक का आयोजन

72
0
Spread the love

राजनांदगांव। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह की अध्यक्षता में जिले में अग्नि वीर थल सेना पंजीयन की प्रगति हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस समीक्षा बैठक में राजनांदगांव जिले के सभी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, ई-डिस्टिक मैनेजर जिला रोजगार अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक एवं सहायक परियोजना की उपस्थिति में आज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यतः सीईओ के द्वारा अब तक किए गए पंजीयन की प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा इस संबंध में आ रही दिक्कतों की जानकारी सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यो से ली गई, उनसे पंजीयन में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की गई, जिसमें सर्वर में आ रही कठिनाइयों के बारे में जानकारी दी गई कि सर्वर के स्लो डाउन होने के कारण बच्चों की एंट्री उसे गति से नहीं हो पा रही है।
इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों ने आधार कार्ड में नाम, अंक सूची के नाम से मिलान नहीं होने के कारण पंजीयन के लक्ष्य प्राप्ति नहीं किया जा सकने का कारण बताया, जिसको जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उनको इसका तत्काल निवारण लोक सेवा केंद्र में कराये जाने ई-डिस्टिक को आदेशित किया कि तत्काल बच्चों का आधार कार्ड का मिलान अंक सूची से करने इसका अपडेशन शुरू करें। इसी क्रम में इस जिले में अग्निवीर थल सेना में इस वर्ष जिनका चयन किया गया है, ऐसे 200 से अधिक आवेदकों की जानकारी बैठक में देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
बैठक के अंत में सबसे अपील की गई कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जो साढ़े 17 साल से 21 वर्ष के बीच है, उनको अग्नि वीर थल सेना में आवेदन करने और देश सेवा में जाने का उनको अवसर प्रदान करने सहयोग देने कहा गया।
बैठक को जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्योहारे, जिला सहायक परियोजना समन्वयक मनोज मरकाम, जिला रोजगार अधिकारी व्हीके राजोरिया एवं जिला रोजगार कार्यालय से शुभी जग्गी के द्वारा भी संबोधित किया गया।


Spread the love