Home छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रबंधन समितियां का कल से प्रशिक्षण...

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रबंधन समितियां का कल से प्रशिक्षण अभियान प्रारंभ

96
0
Spread the love

प्रदेश से लेकर जिला स्तर के आला नेता देंगे प्रशिक्षण….

दुर्ग। लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी अपनी विभिन्न समिति को दुरुस्त करने में लगी है जिसके तहत लोकसभा स्तर पर गठित प्रबंधन समिति प्रमुखों को प्रशिक्षित भी कर रही है इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा स्तर पर गठित 37 विभिन्न प्रबंधन समिति प्रमुखों की कल रविवार 10 मार्च को सुबह 11बजे से विशेष कार्यशाला गंजपारा स्थित केंद्रीय कार्यालय में आहूत की गई है जिसमें पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा अलग-अलग स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा इसमें रणनीतिक रूप से अलग-अलग प्रबंधन प्रमुखों को लोकसभा चुनाव जीतने की गुर बताया जाएगा ताकि वह मैनेजमेंट में ध्यान देकर लोकसभा चुनाव की विजय अभियान में जान से लग जाए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पार्टी संगठन ने व्यापक तौर पर रणनीति बनाई है और आमजनता और प्रत्येक कार्यकर्ता तक मोदी सरकार की योजना से सीधे संपर्क व संवाद करने भाजपा ने 37 प्रबंधन गठित की है जिन्हे पार्टी के प्रदेश से लेकर जिला स्तर के आला नेता प्रबोधन देकर प्रशिक्षित करेंगे जिन समितियां कि कल होगी उसमें उसमें चुनाव कार्यालय प्रभारी से लेकर यात्रा प्रवास,कॉल सेंटर सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान प्रिंट इलेक्ट्रानिक मीडिया, व्यवस्था प्रचार सामग्री निर्माण विचार अभियान वीडियो वैन प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण आंकड़े का प्रलेखीकरण,दस्तावेजीकरण घोषणा पत्र प्रभारी प्रवासी कार्यकर्ता सामाजिक संपर्क प्रभारी विशेष संपर्क व्यावसायिक एवं सामाजिक युवा संपर्क अभियान महिला संपर्क अभियान एस टी एससी संपर्क अभियान इस प्रकार के कुल 37 विभागों के प्रमुख बनाए गए हैं जिन्हें प्रशिक्षित करने प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि लोकसभा चुनाव की पूरी मैदानी तैयारी पूर्ण हो सके इसके तहत केंद्रीय चुनाव कार्यालय गंजपारा में कार्यशाला प्रारंभ होगा जो क्रमवार देर शाम तक चलेगा।
00000000000000000000


Spread the love