Home अन्य रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; सिकंदराबाद से दरभंगा के बीच चलेगी...

रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत; सिकंदराबाद से दरभंगा के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

47
0
Spread the love

होली पर्व पर सिकंदराबाद – दरभंगा मार्ग की ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। एक फेरे के लिए चलने वाली यह ट्रेन 07221 नंबर के साथ सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए 21 मार्च को और 07222 नंबर के साथ दरभंगा – सिकंदराबाद होली स्पेशल दरभंगा से 23 मार्च को रवाना होगी।

रेलवे ने इस ट्रेन का परिचालन समय भी घोषित किया है। इसके तहत सिकंदराबाद से ट्रेन 19:00 बजे छूटकर 20:43 बजे काजीपेट, पेद्दपल्ली जंक्शन, रामगुंडम, मंचेरियाल, बल्लामपल्ली, सिरपुर कागजनगर, वल्लारशाह होते हुए 5:10 बजे नागपुर, 7:05 बजे गोंदिया, 9:25 बजे दुर्ग, 10:05 बजे रायपुर और 12:00 बजे बिलासपु रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दरभंगा पहुंचने का समय 10:00 बजे निर्धारित किया गया है। इसी तरह वापसी में दरभंगा से 11:30 बजे छूटेगी और 7:50 बजे झारसुगुड़ा और 11:20 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। सिकंदराबाद पहुंचने का समय 4:50 बजे तय किया गया है। रेलवे का मानना है कि इस ट्रेन के परिचालन से लोग त्योहार में अपने घर पहुंच सकते हैं। अभी तो केवल एक रूट पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। कुछ और रेलमार्ग पर परिचालन होने की उम्मीद है। रेलवे हर साल इस पर इसी तरह सुविधाएं देती है, ताकि लोगों को पर्व के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

 


Spread the love