Home छत्तीसगढ़ दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बने राजेंद्र साहू से मिलने एवं...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी बने राजेंद्र साहू से मिलने एवं बधाई देने पहुंचे बेरला ब्लाक के सैकड़ों कार्यकर्ता

104
0
Spread the love

दुर्ग. दुर्ग में जमीनी कार्यकर्ता को टिकट मिलने पर कांग्रेस के हर विंग में संगठन में एवं हर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है, पार्टी ने दुर्ग से राजेंद्र साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है।
ग्राम तारालीम, बेरला के सरपंच रवि परगनिया के नेतृत्व में बेरला ब्लाक के सैकड़ो कार्यकर्ता आज दुर्ग कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पहुंचे। जहां दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को उम्मीदवार बनाए जाने पर सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजेंद्र साहू जो एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिन्होंने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत ही कांग्रेस के छात्र विंग NSUI से जुड़कर लगातार पार्टी संगठन में सच्चे सिपाही के रूप में जुड़कर आम जनों सभी वर्ग के हित में सक्रियता से आवाज उठाते आए हैं। जिस कारण किसान परिवार के बेटे को कांग्रेस पार्टी से लोकसभा टिकट देकर पार्टी ने जमीनी और निष्ठावान कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है। हम पूरे दुर्ग जिला कांग्रेस परिवार के एक एक सिपाही इस फैसले के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं का धन्यवाद आभार प्रकट करते हैं। राजेंद्र साहू जो संगठन में विभिन्न पदों में रहकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में मेहनत करते आए हैं।
ग्राम तारालीम, बेरला के सरपंच रवि परघनिया, ने बताया की राजेन्द्र साहू को दुर्ग लोकसभा से प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेस के हमारे साथी एवं सभी समाज के युवा कार्यकर्ता में आपके नाम की घोषणा से काफी उत्साहित हैं। साथ ही संगठन के द्वारा चुनाव में जो भी जिम्मेदारी उन्हें प्रदान की जाएगी उसे पूरी ईमानदारी के साथ पूर्ण कर कांग्रेस प्रत्याशी को इस चुनावी रण में पार्टी के सच्चे सिपाही के तरह चुनाव मैदान में हर संभव अपना शत प्रतिशत सहयोग प्रदान करेंगे
दुर्ग लोकसभा में राजेन्द्र साहू स्वयं एक सक्रिय जमीनी कार्यकर्ता के रूप में 30 वर्षो पार्टी संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव होने के साथ ही हर तबके में हर वर्ग से सब लोगों को साथ लेकर चलने जमीनी जनाधार वाले नेता के रूप में पार्टी और समाज के लोगों आम जनता उन्हें बेदाग स्वच्छ छवि वाले नेता के रूप में पहचाने जाते हैं इसका भरपूर फायदा को आगामी लोकसभा चुनाव में राजेंद्र साहू को विजय बनाने में सीधा लाभ होने वाला हैं।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रवि परघनिया, सरपंच के साथ साथ तारालिम,सूरजपुरा करामाल,नवागांव,सरदा के कांग्रेसी एवं युवा कांग्रेस के समस्त ऊर्जावान साथी सुंदरलाल साहू,जितेंद्र धीवर,सुशील साहू,राधेश्याम परगनिहा,कमल धीवर,बिसौहा यादव,नारद यादव,पोशु रात्रे,भागीरथी साहू,किशुन वर्मा,हरि साहू,घनश्याम धीवर,जेठू साहू,रामचन्द्र साहू,मंतराम धीवर,ईश्वरी धीवर,मनोज कौशले,प्रीतम साहू,रजत परगनिहा,गौकरण मानस,श्रवण साहू,बृजलाल साहू,शिवनारायण,मनहरण, इमरान कुरैशी, संतोष राजपूत,माखन सिन्हा,कंगलु धीवर,भोजेन्द्र साहू,गोविंदा राजपूत,जिज्ञासु ,बंशी साहू, डामन साहू, प्रमोद साहू,सेवकराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Spread the love