Home छत्तीसगढ़ दुर्ग शहर से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट का निष्पादन हेतु प्लांट की...

दुर्ग शहर से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट का निष्पादन हेतु प्लांट की स्थापना का कार्य प्रारंभ

31
0
Spread the love

प्रतिदिन उक्त प्लांट में 80-85 टन कचरा निष्पादन होगा:

दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग शहर से प्रतिदिन 120-125 टन ठोस अपशिष्ट उत्पादित होता है जिसमें से निगम में स्थित 10 एस.एल.आर.एम. सेंटर से प्रतिदिन 35-40 टन का निष्पादन के उपरांत शेष 80-85 टन ठोस अपशिष्ट के निष्पादन हेतु नगर निगम दुर्ग की महापौर परिषद एवं सामान्य सभा द्वारा पारित संकल्प अनुसार प्लांट की स्थापना होगी।अनुबंधित कंपनी उरला में स्थित लगभग 3 एकड़ भूमि पर चुने की मार्किंग कर जे.सी.बी. के माध्यम से भूमि समतलीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।प्लांट की स्थापना पर होने वाला व्यय कंपनी के द्वारा किया जायेगा निगम को मात्र प्रतिमाह 7.50 लाख का व्यय होगा उक्त प्लांट की स्थापना एवं संचालन से शहर में अन्य स्थानों पर लिगेशी वेस्ट का डम्प होना बंद हो जायेगा नगर निगम दुर्ग के इस निर्णय से ठोस अपशिष्ट का निष्पादन के कार्य में बहुत बड़ी राहत मिलेगी।अपशिष्ट प्रबंधन के लिए चयन उरला के रिक्त भूमि में किया मार्किंग,शहर से निकलने वाले ठोस उपशिष्टों के निष्पादन के लिए केंद्र की स्थापाना,स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर से निकलने वाले ठोस अपशिष्टों के निष्पादन हेतु प्लाट की स्थापना एवं संचालन कार्य उरला में लगभग 3 एकड़ भूमि पर दिनांक 15 /3/24 को निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली एवं श्री दबाले उपअभियंता के मार्गदर्शन में 3 एकड़ एरिया में चुने की मार्किंग किया गया एवं ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी


Spread the love