Home छत्तीसगढ़ सत्ता का दुरुपयोग कर दबाव की राजनीति पर उतारू भाजपा : शाहिद...

सत्ता का दुरुपयोग कर दबाव की राजनीति पर उतारू भाजपा : शाहिद भाई

91
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रभारी शाहिद भाई ने राजनांदगांव के लुके छिपे सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग का राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिल रहे व्यापक जनसमर्थन पर दबाव की राजनीति करते हुए ईओडब्लू में एफाआईआर दर्ज करने का काम किया है, जिसे जनता भली भांति समझती है।
महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि एक तरफ केंद्र की भाजपा सरकार महादेव एप जैसे फ्यूचर गेमिंग कंपनी से 1300 करोड़ चंदा लेकर उनको एवं महादेव एप को बंद ना कर आज भी संरक्षित किए हुए हैं, वहीं दूसरी और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में महादेव ऐप पर कार्यवाही करते रायपुर में 33 केस दर्ज कर 209 लोगों की गिरफ्तारी, 90 लैपटॉप 410 मोबाइल, 210 एटीएम सहित 1.36 करोड़ की संपत्ति एवं 18.50 लाख नगद के साथ-साथ डेढ़ करोड़ रुपये की जमा राशि वाले 710 बैंक खताओं को फ्रिज किया गया। इसी प्रकार दुर्ग के 26 मामलों में 194 लोगों की गिरफ्तारी, 78 लैपटॉप, 271 मोबाइल, 231 बैंक खाता जिसमें दो करोड़ रुपए की राशि जमा थी को फ्रिज किया गया। साथ ही जगदलपुर में 4 लोगों की गिरफ्तारी 5 मोबाइल एवं डेढ़ लाख रुपए जप्त किए और अंबिकापुर में 3 एफआईआर के अंतर्गत 13 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इस प्रकार पूरे प्रदेश में 72 मामले दर्ज कर 449 लोगों को गिरफ्तार करने का काम कांग्रेस सरकार ने किया था और गिरफ्तार लोगों की जल्द जमानत ना हो इसलिए कानून में संशोधन का भी कार्य छत्तीसगढ़ की सरकार ने मजबूती से किया लेकिन भाजपा द्वारा अपने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आरोपियों के अविश्वनीय कथन को आधार पर सुनियोजित साजिश के तहत भूपेश बघेल का नाम घसीटा गया है, यह भाजपा की राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में भाजपा की हार को साफ दिखाता है, क्योंकि राजनांदगांव सांसद 5 साल के अपने कार्यकाल में ऐसी कोई उपलब्धि राजनांदगांव को नहीं दे सके और अपने सुनिश्चित पराजित भविष्य को देखते हुए क्षेत्र की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं, जिनको जनता भी पहचानने से इनकार कर रही है।


Spread the love