Home छत्तीसगढ़ वनांचल में बारिश की बाधा तोड़ जनसैलाब ने दिया भूपेश बघेल को...

वनांचल में बारिश की बाधा तोड़ जनसैलाब ने दिया भूपेश बघेल को समर्थन : कांग्रेस

77
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकसभा के 15 वर्षीय निष्कि्रय भाजपा सांसदीय नेतृत्व में जिस प्रकार से वनांचल क्षेत्र सालेवारा, रेंगाखार की अनदेखी की गई थी, जो 5 वर्षीय भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने जो मूलभूत सुविधायें वनांचल क्षेत्र में दी है, इसका बेहतर प्रतिसाद लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल के वनांचल दौरे पर देखने को मिला।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी घोषित होते ही भूपेश बघेल लगातार लोकसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉकों में कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जन समूह से भेंट-मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में जन समर्थन के जुटा रहे हैं। इसी क्रम में उनका वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा-रेंगाखार क्षेत्र में प्रवास के दौरान ओलावृष्टि और बेमौसम भारी बारिश के बाद भी भूपेश बघेल के आगमन को देखते हुए विशालजन समूह ने जो आतिशी स्वागत किया, इससे यह साफ हो गया कि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की जीत में प्राकृतिक आपदा भी बाधा नहीं बन सकती। क्षेत्र की जनता 15 वर्षीय भाजपा सांसदों के निष्कि्रय नेतृत्व का दंश झेलते हुए मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे। छग में कांग्रेस सरकार आने के बाद भूपेश बघेल की नेतृत्व में साल्हेवारा में तहसील कार्यालय, शिक्षा के लिए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 50 बिस्तर अस्पताल, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक बालक कन्या छात्रावास के लिए भवन, नर्मदा से खादी एवं साल्हेवारा से चिल्फी सड़क निर्माण साथ ही साथ रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए लघु अनुपात प्रोसेसिंग इकाई की सौगात देकर वनांचल क्षेत्र में अर्थव्यवस्था मजबूत करने वाले भूपेश बघेल के प्रति क्षेत्र की जनता उत्साहित मन से उनका स्वागत सत्कार किया। भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में जनता के प्रति जनता के इस अपार्ट्स ने के लिए आभार जताते हुए कांग्रेस की पांच गारंटियों के बारे में भी जन समूह को अवगत कराया।


Spread the love