Home छत्तीसगढ़ सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा कर रही आचार संहिता का उल्लंघन :...

सत्ता का दुरुपयोग कर भाजपा कर रही आचार संहिता का उल्लंघन : कांग्रेस

63
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में अपनी हार की सुनिश्चितता को देखते हुए भाजपाई छग में अपनी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए आचार संहिता का खुला उल्लंघन किए है, जिसकी शिकायत प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं राजनांदगांव लोकसभा मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे, भर्रेगाँव के पूर्व सरपंच दिलीप चंद्राकर एवं राजकुमार ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष की है।
प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा कि 10 वर्षीय केंद्र की भाजपा सरकार के अदूरदर्शी निर्णय के कारण देश में महंगाई, बेरोजगारी बेलगाम है, उसी क्रम में छत्तीसगढ़ की 3 माह की भाजपा सरकार मोदी की गारंटी के नाम पर किसान, महतारियों, युवाओं शासकीय कर्मचारियों सहित जनता को छलने का जो काम किया है, जिससे हार सुनिश्चित है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव मैदान में आने से भाजपा राजनांदगांव लोकसभा चुनाव के मैदान से बाहर हो गई है, इसकी बौखलाहट में भर्रेगांव सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित शासकीय राशन दुकान क्रमांक-75 में प्रधानमंत्री मोदी के फोटो युक्त थैलों का बंडल ले जाकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नाम से थैलों में चावल देने का खुला खेल रहे थे, जिसकी वीडियो क्लिपिंग के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सत्ता के दुरुपयोग एवं शासकीय राशन दुकान में इस प्रकार से किया जाने वाला कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में भी आता है, क्योंकि भर्रेगांव में भाजपा समर्थित सरपंच होने के कारण यह कार्य पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग प्रमाणित है। अतः इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र के राशन दुकानों में इस प्रकार की कृत्य ना हो यह सुनिश्चित करते हुए आचार संहिता के खुला उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने के लिए मांग की गई है।


Spread the love