Home व्यापार मस्क और बेजोस के बीच लगातार चल रही है प्रतिद्वंदिता

मस्क और बेजोस के बीच लगातार चल रही है प्रतिद्वंदिता

50
0
Spread the love

वा‎शिंगटन । फोर्ब्स की रियल टाइम रिच लिस्ट में लगातार बदलाव हो रहा है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस महीने अब तक दूसरे स्पॉट पर 11 बार बदलाव हो चुका है। मजेदार बात यह है कि हर बार यह प्रतिद्वंदिता केवल 2 ही लोगों के बीच हो रही है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क, ये दोनों दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी रह चुके हैं। हालांकि, फिलहाल यह ताज एलवीएमएच के संस्थापक बर्नार्ड आरनॉल्ट एंड फैमिली के पास है। फोर्ब्स के मुताबिक एलन मस्क और जेफ बेजोस दोनों की अनुमानित नेटवर्थ इस वक्त 196.4 अरब डॉलर ही है। इन दोनों की नेटवर्थ में अंतर इतना कम है कि शेयरों में हल्की हलचल से इनका स्थान बदल जा रहा है। वहीं दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड आरनॉल्ट की तो उनकी अनुमानित नेटवर्थ 223.6 अरब डॉलर है। वहीं बर्नार्ड की अनुमानित नेटवर्थ भारतीय करेंसी में 18.607 लाख करोड़ रुपये है। इस महीने 6 मार्च को पहली बार मस्क को हटाकर जेफ बेजोस दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान ले लेते हैं। हालांकि ये कुछ समय के लिए होता है और फिर इसी दिन मस्क दोबारा अपने स्थान पर हो जाते हैं। 8 मार्च को भी 2 बार ऐसा होता है। 13 मार्च को बेजोस एक बार फिर मस्क से आगे निकल जाते हैं। 18 मार्च को मस्क बेजोस को पछाड़कर आगे निकल जाते हैं। 19 मार्च को फिर बेजोस ऊपर और मस्क नीचे आ जाते हैं। अगले ही दिन यानी 20 मार्च को मस्क फिर ऊपर निकल जाते हैं। 21 मार्च को बेजोस और 26 मार्च को फिर मस्क ऊपर आ जाते हैं। 26 मार्च को ही बेजोस एक बार फिर मस्क को पटखनी देते हुए यूएस के सबसे अमीर और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर ‎व्य‎क्ति बन जाते हैं।

 


Spread the love