Home छत्तीसगढ़ लाल जी का बयान हास्यास्पद व निर्वाचन नियमों के विपरीत : रूपेश...

लाल जी का बयान हास्यास्पद व निर्वाचन नियमों के विपरीत : रूपेश दुबे

73
0
Spread the love

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने भाजपा नेता सुरेश एच. लाल के बयान को हास्यास्पद एवं निर्वाचन नियमों की विपरीत करार देते हुए कहा कि लाल जी ने यह भी प्रमाणित कर दिया है कि भाजपा में भूपेश बघेल के नाम व काम से किस कदर हताशा व्याप्त है।
राजनांदगांव लोकसभा मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी का निर्वाचन अभिकर्ता नामांकन संवीक्षा के पश्चात ही बनाए जाते हैं, इसके लिए बाकायदा निर्वाचन का संचालन नियम 1961 के कानूनी नियम एवं आदेश के प्रारूप 8 नियम 12 (1) के निर्धारित प्रपत्र में निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी होते हैं, वही विधिमान्य होता है, यदि उन्हें निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त किया गया है तो परिचय पत्र सार्वजनिक करें, क्योंकि वर्तमान समय में भाजपा प्रत्याशी के द्वारा ना तो नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया है और ना ही नामांकन की सवीक्षा हुई है, ऐसी स्थिति में स्वयंभू निर्वाचन अभिकर्ता बनकर बयानबाजी करना जहां निर्वाचन नियमों के विपरीत कृत्य है, वहीं आयोग को बौना साबित करने का दूषित मानसिकता का प्रमाण है। सुरेश एच. लाल जी के यह बयान से यह तो साफ हो गया कि पूरी बीजेपी में भूपेश बघेल के नाम से ही घोर हताशा और अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया है जिसके चलते भाजपाई निर्वाचन कार्य प्रणाली की विश्वसनीय के साथ-साथ निर्वाचन नियमों की भी धज्जी उड़ाने में लगे हुए हैं ।


Spread the love