Home अन्य कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए...

कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए 40 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी कर दी

74
0
Spread the love

कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए 40 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज को स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

साथ ही रजनी पाटिल, चरणदास महंत, सिद्धारमैया, रेवंत रेड्डी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, कुमारी सैलजा, दीपा दासमुंशी, फुलो देवी नेताम, रंजीत रंजन, ताम्रध्‍वज साहू, धनेन्‍द्र साहू, मोहन मरकाम, वाइएस शर्मिला रेड्डी, अजय सिंह पाल, राज बब्‍बर, भक्‍त चरण दास, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्‍हैया कुमार, अमरजीत भगत, जय सिंह अग्रवाल, गुरु रूद्र कुमार, उमेश पटेल, द्वारिकाधीश यादव, शफी अहमद, सप्‍तगिरी शंकर उल्‍का, चंदन यादव, विजय जांगिड़, अल्‍का लांबा, श्रीनिवास बीवी, वरुण चौधरी, आकाश शर्मा, नीरज पांडेय को स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।


Spread the love