Home छत्तीसगढ़ हिंदू नववर्ष व श्री राम नवमी हर्षोल्लास से मनाएगा रामनवमी शोभायात्रा समिति

हिंदू नववर्ष व श्री राम नवमी हर्षोल्लास से मनाएगा रामनवमी शोभायात्रा समिति

82
0
Spread the love

राजनांदगांव। गत दिनों श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा महेश्वरी भवन रामाधीन मार्ग में बैठक आहूत की गई थी। श्री रामनवमी शोभा यात्रा का कार्यक्रम विगत 17 वर्षों से लगातार राजनांदगांव में शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकलने का निर्णय लिया गया है। 9 अप्रैल को प्रतिपदा हिंदू नववर्ष को बाइक रैली शहर में भ्रमण करते हुए समस्त सनातनियों को हिंदू नववर्ष की बधाई देगी। 18 अप्रैल को भगवान श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में समिति द्वारा कई कार्यक्रम रखे गए हैं। इस शोभायात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा अखाड़ा, आदिवासी नृत्य, महिलाओं की झांझ पार्टी, बैंड, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के रूप में आकर झांकी में सम्मिलित होना, श्री राम दरबार की झांकी और सजीव श्रीराम परिवार आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस बैठक में प्रमुख रूप से नंदू राम साहू, अरुण गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, प्रशांत दुबे, अनूप श्रीवास, त्रिगुण सादानी, जुगल शर्मा, शैलेश मेश्राम बाबा, नवीन अग्रवाल, लाल मुनाई सिंह, राहुल मिश्रा, विद्या उपाध्याय, अंजली वाडेकर, ममता सेन, संगीता शुक्ला, राजु तंवर, पवन डागा, प्रिंस हाथीबेड़, राहुल ताम्रकार, राजू डागा, अंकित खंडेलवाल, संदीप शुक्ला, कमलेश साहू, गीतेश गुप्ता, सोनू परिहार, पूर्णिमा साहू, नेहा साहू, मंजुबा कनदे, लक्ष्मी शर्मा, पुष्पलता सेन, भावेश बुद्धदेव, लिलेश निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम के प्रति अति उत्साह दिखाया है, व श्री राम नवमी शोभायात्रा समिति द्वारा समस्त सनातनियों से विशेष आग्रह किया गया है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेवे।


Spread the love