Home छत्तीसगढ़ देवी शक्ति के पर्व नवरात्र को महापर्व बनाने हेतु महिला शक्ति ने...

देवी शक्ति के पर्व नवरात्र को महापर्व बनाने हेतु महिला शक्ति ने ली बैठक

81
0
Spread the love

दुर्ग । श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग का 14 वां वार्षिकोत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें दिनाँक जिसमें दिनांक 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक विशेष आयोजन किया गया है।
आयोजन को सफल बनाने हेतु आज मन्दिर परिसर में दुर्गा मंदिर महिला मंडल की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें महिलाओ ने माँ शक्ति के इस वर्ष को बड़े धुमाधाम से मनाये जाने हेतु सर्वसम्म्मति से निर्णय लिया गया.
शहर के प्रसिद्ध श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग की स्थापना 2010 में की गई थी जिसका 14 वर्ष पूर्ण हों चुका है, मन्दिर 14 वे वार्षिक उत्सव के अवसर पर चैत्र नवरात्र पर्व में बहुत से धार्मिक आयोजन आयोजित किये जा रहे है..
जिसमें प्रथम दिवस 9 अप्रैल को ज्योति कलश प्रज्ज्वलित, घट स्थापना, कलश स्थापना की जावेगी, इस वर्ष दुर्गा मंदिर में लगभग 400 ज्योति कलश रखी जा रही है.
दिनाँक 12 अप्रैल चैत्र नवरात्र चौथे दिवस दोपहर 2 बजे से मन्दिर परिसर में रानी सती दादी जी का मंगलपाठ का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध पाठकर्ता अभिजीत जोशी, राजनांदगांव द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी, मंगलपाठ के लिए महिलाओं ने निर्णय लिया सभी महिलाएं लाल पीली साड़ी पहनकर ही आएगी, दिनाँक 13 अप्रैल पंचमी को सँध्या 7 बजे माता जी की 108 दीपो एवं 108 पूजा थाल से महाआरती, एवं विशेष श्रृंगार किया जावेगा.
दिनाँक 14 अप्रैल छठ को सांय 4 बजे माता जी की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी जो पूरे नगर में भ्रमण करेगी, जिसमें माता जी को पालकी में बैठाकर बाजा-गाजा के साथ पूरे नगर का भ्रमण कराया जावेगा.
दिनाँक 16 अप्रैल अष्टमी सँध्या 7 बजे माता जी को 56 भोग प्रसादी का भोग लगाया जावेगा एवं 56 भोग की आकर्षित झांकी सजाई जावेगी रात्रि 8 बजे से हवन, पूजन, पूर्णाहुति, आरती एवं प्रसाद वितरण
दिनाँक 17 अप्रैल रामनवमी को प्रातः 9 बजे ज्योति कलश विसर्जन, इसके साथ साथ दोपहर 12 बजे श्री राम जी का अभिषेक एवं आरती का आयोजन किया गया.
दिनाँक 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे माता जी का महाअभिषेक एवं दोपहर 12 बजे कन्या पूजन, कन्याभोज का आयोजन रखा गया है, जिसकी बुकिंग मन्दिर परिसर में की जा रही है।
महिलाओं ने आज बैठक में निर्णय लिया कि दिनाँक 9 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिवस पूरे मन्दिर परिसर को 1 हजार से अधिक दीपों से सजाया जावेगा एवं 7 बजे माता जी की आरती के साथ साथ श्री राम जी की महाआरती की जावेगी..
बैठक में चंदादेवी शर्मा संगीता शर्मा सरिता शर्मा, किरण शर्मा प्रभा शर्मा नीलू पंडा मनोरमा शर्मा चंचल शर्मा अनिता अग्रवाल सुमन जोशी चंचल ललित शर्मा सुमन शर्मा गायत्री शर्मा पिंकी साहू प्रेमलता शर्मा लता शर्मा किरण सेन उर्वशी साहू लक्ष्मी यादव गायत्री यादव आभा शर्मा अचला शर्मा आरती शर्मा सुनीता अग्रवाल मीना शर्मा एवं सैकड़ों महिला उपस्थित थी..


Spread the love