Home छत्तीसगढ़ लालूटोला के नूरानी मस्जिद में मुस्लिम यंग कमेटी की तरफ से इफ्तार...

लालूटोला के नूरानी मस्जिद में मुस्लिम यंग कमेटी की तरफ से इफ्तार प्रोग्राम का आयोजन

92
0
Spread the love

राजनांदगांव। छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालूटोला (चिचोल) स्थित नूरानी मस्जिद में रोजा इफ्तार का प्रोग्राम रखा गया था। रामपुर यूपी से आये कारी जनाब अब्दुल कादिर साहब ने तराबीह का नमाज पढाये जमात के बड़े बुर्जग जनाब अकबर खान साहब ने कारी साहब का व हाजी रफीक खान साहब ने गांव हाफिज जी का इस्तेकबाल किये। जमाती भाई व मुस्लिम यंग कमेटी ने भी सभी का इस्तेकबाल किये। इस अवसर पर समाज की तरफ से कारी साहब को नजराने में 25100 मस्जिद के हाफिज इसहाक खान को 11100 व एत्तेकाफ में बैठे एजाज भाई को भी नजराना दिया गया। इस मौके पर लालुटोला जमाती मुस्लिम भाई बड़ी तादाद में जमा हुए और सभी ने मुस्लिम यंग कमेटी के नवजवानों को मुबारकबाद के साथ-साथ उनका हौसला बढ़ाया।


Spread the love