Home छत्तीसगढ़ विगत पांच वर्षों से गर्मी में पशु-पक्षियों के पानी हेतु कोटना उपलब्ध...

विगत पांच वर्षों से गर्मी में पशु-पक्षियों के पानी हेतु कोटना उपलब्ध करा रहे लोग

63
0
Spread the love

राजनांदगांव। कोटना के माध्यम से भरी गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए संस्कारधानी के लोग पानी की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं। गर्मी के दिनों में पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बनाने को लेकर जैनम बैद की पहल रंग ला रही है। विगत पांच वर्षों से जैनम बैद का यह कोटना वितरण की सेवा निरंतर जारी है। शहर के विभिन्न इलाकों के लिए लगभग 100 कोटना का वितरण जैनम बैद व उनकी टीम द्वारा अब तक किया जा चुका है और मई माह के अंत तक तकरीबन 300 कोटना बांटे जाने की उम्मीद है। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के दक्षिण मंडल के संयोजक व समाजसेवी, गौसेवक जैनम बैद ने बताया कि ग्रीष्मकाल में पशु-पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सके इस व्यवस्था के लिए शहर के लोगों के साथ मिलकर निरंतर प्रयास जारी है। जैनम ने कहा कि, गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी की कमी एक बड़ी मुसीबत साबित होती है। पानी के स्त्रोत सूख जाते हैं। ऐसे में पशु-पक्षी पानी के लिए भटकते रहते हैं। इन्हें बचाने यह पहल जरुरी हैं। उन्होंने बताया कि पानी रखने के लिए एक कोटना की कीमत लगभग 300 रुपए है। मात्र सौ रुपए के अंशदान के साथ लोग इसे हमसे प्राप्त कर सकते हैं। शेष भुगतान जैनम खुद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर के लगभग हर हिस्से से लोग सामने आये जिन्हें लगभग 100 कोटना का वितरण किया जा चुका है। लोग स्वस्फूर्त इस अभियान से जुड़ रहे हैं और पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था बनाने कोटना ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मार्च से कोटना बांटना शुरू किया गया है और अब तक इसकी मांग जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक शिवम यादव जमात पारा, डोमन देवांगन मोतीपुर, नरेंद्र दास वैष्णव मोहारा, प्रकाश वाधवानी मनगटा रिसॉर्ट, प्रणव साहू राहुल नगर लखोली, योगेश साहू नवागांव, रवि दीपांकन कंचन बाग, संजय जैन विद्या श्री कृषि केंद्र लखोली, केतन साहू चिखली, बजरंग सेना राजनांदगांव, रसेश बुद्धदेव स्टेशन पारा, रणवीर सिंह बलदेव बाग, हरीश भानुशाली लखोली, राजू तवर समता मंच, मोहित हाटबाजार, रूबी लूनिया सदर बाजार, राजेंद्र देवांगन बसंतपुर, धर्मेंद्र पटेल डबरी पारा, सुरेश पांडे कंचन बाग, रमेश जी शीतला मंदिर रोड, सुनील अग्रवाल जनता कालोनी, राजकमल ध्रुव टाकापारा, मुकुंद यादव चिखली सहित अन्य कई लोग कोटना ले जा चुके हैं और पशु पक्षियों की अनवरत सेवा कर रहे हैं।


Spread the love