Home छत्तीसगढ़ गिरीश देवांगन कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त

गिरीश देवांगन कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त

93
0
Spread the love

राजनांदगांव। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 6 से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे गिरीश देवांगन को अपना निर्वाचन अभिकर्ता नियुक्त किया है। इस आशय का परिचय पत्र रिटर्निग आफिसर ने जारी कर दिया है। गिरीश देवांगन लोकसभा निर्वाचन के दौरान भूपेश बघेल की ओर निर्वाचन कार्यो का संपादन एवं निर्वहन करेंगे। गिरीश देवांगन संगठनत्मक एवं प्रशासनिक सहित निर्वाचन की बारीकियां से भली-भांति परिचित होते हुए अनेकों निर्वाचन को संपादन कराए हैं, उनके अनुभव एवं दक्षता को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है।


Spread the love