बिलासपुर । एनएसयूआई संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार का बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 13 अप्रैल को चुनावी दौरा होने जा रहा है, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जिला प्रभारी और प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल की उपस्थिति में कांग्रेस भवन में रणनीति बनाई। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के चुनाव प्रचार के लिए कन्हैया कुमार 13 अप्रैल को बिलासपुर आ रहे है, उन्होंने बताया कि कन्हैया कुमार सुबह 10.30 बजे कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता करेंगे पश्चात मस्तूरी विधानसभा के भदौरा गांव में सुबह 11 बजे आम सभा को सम्बोधित करेंगे। अध्यक्ष ने कहा कि कन्हैया कुमार राष्ट्रीय स्तर के वक्ता है ,जिन्हें सामाजिक, राजनीतिक या समसामयिक विषयो पर गहन अध्ययन और पकड़ है ,जिसके कारण राष्ट्रीय मंचो पर वक्ता के रूप बुलाये जाते है। अध्यक्ष द्वय ने कहा आमसभा की तैयारी जोरों पर चल रही है, आमसभा में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजन पहुंचे साथ ही लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र मुंगेली, लोरमी, कोटा, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, मस्तूरी, बेलतरा से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल होंगे।
प्रभारी सुबोध हरितवाल ने ली बैठक
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल आज प्रभारी बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे। प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों से भेंट- मुलाकात की। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी से सुबोध हरितवाल जी का स्वागत किया। हरितवाल प्रदेश सचिव पंकज सिंह, सिद्धांशु मिश्रा, शिबली मिराज, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पिंकी निर्मल बतरा, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, विनोद साहू, आदिल खैरानी, गजेंद्र श्रीवास्तव, पुष्पा शर्मा, रामदुलारे रजक, वीरेंद्र लाहर्षन, अजय काले, राजेश ताम्रकार, मनोज सिंह, बबलू मगर, गौरव एरी, कमल सिंह, प्रतीक तिवारी, दिनेश सूर्यवँशी, अजय पंत आदि ने मुलाकात की।