Home छत्तीसगढ़ चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में गांजा बरामद

चार तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में गांजा बरामद

33
0
Spread the love

बिलासपुर । पुलिस ने गांजा तस्करी के जुर्म में मध्यप्रदेश जबल परुर निवासी चार आरोपियों को पकड़ा है। पकडे गए सभी आरोपी जबलपुर के रहने वाले हैं। आरोपियों से कुल सात किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। तारबाहर पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 बी का अपराध दर्ज किया गया है। किशन कछवाहा निवासी राठी कालोनी लटकारी के पड़ाव महात्मा गाधी वार्ड थाना लाडग़ंज जबलपुर (मप्र), हर्षित अग्रवाल निवासी जगदीश मंदिर गडा फाटक थाना लाडगंज जिला जबलपुर मध्यप्रदेश, शिवम केशरवानी निवासी गडा फाटक रानीताल लिंक रोड थाना लाडग़ंज जिला जबलपुर मध्यप्रदेश, साहिल पटेल निवासी सब्जी मंडी आटा चक्की लटकारी के पड़ाव थाना लाडग़ंज जिला जबलपुर मध्यप्रदेश। अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि चार लोग 12 खोली हनुमान मंदिर के पास गांजा बिक्री के फिराक में हैं। चारो लोग शायद बाहर के रहने वाले है और ग्राहक तलाश रहे हैं। खबर के बाद आईपीएस पूजा कुमार के निर्देश में टीम का गठन किया गया। आरोपियों के धर पकड़ के लिए टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने तत्काल संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा। चारों आरोपियों के कब्जे से थैले में छानबीन के दौरान करीब सात किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए चारो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20(क्च) के तहत अपराध दर्ज किया गया। चारो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।


Spread the love