राजनंदगांव। कौरिनभाटा निवासी पुलिस विभाग से रिटायर्ड अरविंद सोनी (70 वर्ष) का शुक्रवार की सुबह आकस्मिक निधन हो गया है। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, उनका अंतिम संस्कार की शाम लखोली मुक्तिधाम में किया गया। ज्ञात हो कि वे राजेश सोनी एवं संजय सोनी के पिताजी थे। वो अपने पीछे दो पुत्र, पुत्र वधु व पांच पोते-पोतियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।