राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में आज 14 अप्रैल को जनसंपर्क करेंगे। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल प्रातः 10.30 बजे मुढ़ीपार, जोरातराई, मनगटा, बघेरा, तुमड़ीलेवा, भांटागांव, बोईरडीह, जोरातराई ब, कंकेतरा, छिपा, पालंदुर, बसंतपुर, मोहारा, खैरबाना, कोलेंद्रा, ठाकुरटोला, बेलगांव, अछोली, डोंगरगढ़ में जनसंपर्क बाद अंबेडकर जयंती एवं मंदिर दर्शन करेंगे।