राजनांदगांव। शिव शक्ति सार्वजनिक धर्मार्थ सेवा समिति दीनदयाल उपाध्याय कालोनी वार्ड नंबर 6 चिखली स्थित शिव शक्ति सार्वजनिक काली माता मंदिर में सार्वजनिक रूप से 31 मनोकामना कलश रखा गया है। वहीं मंदिर समिति द्वारा आज 16 अप्रैल, दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से अष्टमी हवन का कार्यक्रम और नौ कन्या को भोजन कराने के पश्चात् प्रसादी वितरण की जावेगी। वहीं दूसरे दिन 17 अप्रैल को शाम 6.30 बजे मंदिर परिसर से ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो चिखली शीतला माता मंदिर तालाब में कलश विसर्जन किया जाएगा, उसके पश्चात् मंदिर परिसर में वापस पहुंच के सभी श्रद्धालु भक्तों को भोजन कराया जाएगा। समिति ने सभी भक्तगण परिवार के साथ शिव शक्ति सार्वजनिक मंदिर पहुंच माता का प्रसाद और आशीर्वाद ग्रहण करने की अपील की है।