Home मनोरंजन द्वारकिश के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

द्वारकिश के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

64
0
Spread the love

दिग्गज कन्नड़ फिल्म अभिनेता बंगल शामा राव द्वारकानाथ का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे द्वारकिश के नाम से मशहूर थे। मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। कई सितारे उनकी मौत पर शोक जता रहे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट साझा करते हुए द्वारकिश के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।पीएम मोदी ने प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता और निर्माता और निर्देशक द्वारकिश के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘फिल्म उद्योग में द्वारकिश जी का योगदान बहुत बड़ा है, जिसमें दशकों के अविस्मरणीय प्रदर्शन और अभूतपूर्व फिल्में शामिल हैं। दर्शकों को लुभाने और युवा प्रतिभाओं का समर्थन करने की उनकी क्षमता ने कन्नड़ सिनेमा को आकार देने में उनकी बहुमुखी भूमिका की झलक दी। उनके निधन से दुखी हूं। हम उनकी असाधारण यात्रा को हमेशा याद रखेंगे। ओम शांति।’


Spread the love