Home देश बंगाल में तेज गर्मी से स्कूलों की छुट्टियां समय से पहले घोषित

बंगाल में तेज गर्मी से स्कूलों की छुट्टियां समय से पहले घोषित

32
0
Spread the love

कोलकाता । पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में तेज गर्मी की स्थिति को देखकर सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 22 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश की घोषणा की। स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि इस दौरान विद्यार्थियों के अलावा अध्यापक एवं गैर शिक्षक कर्मियों की भी छुट्टी रहेगी लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित निर्वाचन अधिकारियों का निर्देश भी उन पर लागू होगा।
स्कूली शिक्षा सचिव द्वारा प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक बोर्डों के अध्यक्षों के लिए जारी नोटिस में कहा गया है, ‘‘तेज गर्मी की वर्तमान स्थिति पर विचार कर प्रशासन ने आपके प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश निर्धारित समय से पहले ही 22 अप्रैल से करने का निर्णय लिया है। पर्वतीय दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के विद्यालय इसके अपवाद हैं और वहां वर्तमान अकादमिक कार्यक्रम अगले आदेश तक जारी रखा जाए।’’


Spread the love