Home छत्तीसगढ़ कांकेर-नारायणपुर के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

कांकेर-नारायणपुर के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

43
0
Spread the love

कांकेर जिले और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में फिर एक बार नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। नारायणपुर-कांकेर सीमावर्ती इलाके के अबुझमाड़ में डीआरजी-एसटीएफ जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।

बस्तर आईजी से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुठभेड में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है। सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। वहीं जवानों के वापस आने के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही गई है। गौरतलब हो कि इसी इलाके में देश का सबसे बड़ा नक्सली पुलिस मुठभेड़ हुआ था। जहां जवानों ने 29 नक्सलियों को मुठभेड़ में मारे गए थे।


Spread the love