Home छत्तीसगढ़ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर : सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ, चिकित्सकों ने किया परामर्श के साथ उपचार

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर : सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ, चिकित्सकों ने किया परामर्श के साथ उपचार

by Surendra Tripathi

भिलाई। विश्व ब्राह्मण समाज व जन समर्पण सेवा सस्था दुर्ग  के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को श्री कृष्ण भवन, सत्तीचौरा दुर्ग में निःशुल्क नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिंद जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र शिविर में एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपना नेत्र परीक्षण कराया। डॉक्टरों ने नेत्र परीक्षण के बाद जिन्हें मोतियाबिंद की शिकायत थी उनकी सर्जरी कराने का परामर्श दिया।

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर रविवार सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम तक चला। एमजीएम नेत्र संस्थान, रायपुर से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों की नेत्र जांच कर उन्हें उचित उपचार का परामर्श दिया गया। शिविर में शामिल होने के लिए पहले पंजीयन की व्यवस्था कराई गई ताकि लोगों को समस्या न हो। इस शिविर में लगभग 350 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई। इस दौरान जिसमें मुख्य रूप से विश्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष कमल शर्मा, प्रदेश मंत्री तरुण शर्मा, विश्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश संरक्षक संतोष पटाक, अशोक शर्मा, रमेश पटाक, अशोक शर्मा, अर्जुंदा जन समर्पण सेवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, विश्व ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्गा किरण शर्मा, सारिका मिश्र, सरिता शर्मा, मीना शर्मा, गायत्री शर्मा, मनोरमा शर्मा, संगीता शर्मा, क्षमा शर्मा, रश्मि पुरोहित, अमितेश पुरोहित, प्रभा शर्मा, छाया शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Posts