नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 कुछ हफ्तों में शुरू होने वाला है। ऐसे में शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी है। केबीसी 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए रोज नए सवाल पूछे जा रहे हैं। अब तक शो के पांच सवाल सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में अब कौन बनेगा करोड़पति के छठवें सवाल से भी पर्दा उठा दिया गया है।
केबीसी 16 का छठा सवाल हिमालय से जुड़ा हुआ है। सवाल थोड़ा कठिन है, लेकिन सैलानियों के लिए अपनी नॉलेज चेक करने का अच्छा मौका है…
केबीसी 16 रजिस्ट्रेशन का छठा सवाल
सवाल: इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला उसी महाद्वीप पर नहीं है, जिसमें हिमालय है?
A)काराकोरम
B)हिंदु कुश
C)पामीर
D)रॉकीज
कौन बनेगा करोड़पति 16 में रजिस्ट्रेशन के लिए जवाब आपको आज 2 मई रात 9 बजे से पहले भेजना होगा।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
कौन बनेगा करोड़पति 16 का रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप और एसएमएस दोनों के जरिए किया जा सकता है। व्हाट्सएप से रजिस्ट्रेशन के लिए लिखिए- KBC और 8591975331 पर भेज दीजिए। एसएमएस के लिए लिखें- KBC आपका जवाब (A/B/C/D) आपकी उम्र आपका लिंग (M/F/O) और 5667711 पर भेज दीजिए।
कौन बनेगा करोड़पति 16 के रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए बाकी सवालों पर एक नजर डालते हैं….
5) हिंदी फिल्म एनिमल में, बॉबी देओल का पात्र इनमें से क्या करने की क्षमता खो देता है?
A) देखना
B) स्वाद लेना
C) सूंघना
D) बोलना (सही जवाब)
4) 18वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
A) 20 वर्ष
B) 25 वर्ष (सही जवाब)
C) 30 वर्ष
D) 35 वर्ष
3) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने?
A) लिएंडर पेस
B) सोमदेव देववर्मन
C) रामकुमार रामनाथन
D) रोहन बोपन्ना (सही जवाब)
2) उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और आगरा, दोनों को इनमें से किसके लिए भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त है।
A) पान
B) लकड़ी के खिलौने
C) चावल
D) दरी (सही जवाब)
1) श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?
A) उत्तर प्रदेश
B) राजस्थान
C) पंजाब
D) बिहार (सही जवाब)