Home अन्य आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा शराब कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी

आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा शराब कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी

67
0
Spread the love

दुर्ग : आबकारी आयुक्त श्रीमति आर शंगीता के निर्देश एवं कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा-निर्देश व सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में अवैध मदिरा विक्रय के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी के क्रम में दिनांक 01/05/24 को रात्रि गश्त के दौरान वृत-धमधा के अन्तर्गत भिलाई नंदिनी सेमरिया मार्ग पर में अवैध शराब के विक्रय, धारण, परिवहन की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपी झलवा कोसरे के कब्जे से कुल 54 नग शोले देशी मसाला पाव, कुल मात्रा 9.720 बल्क लीटर, जिसका कुल बाजार मूल्य 5940रू है एवं एक दोपहिया वाहन हीरो hf deluxe CG 07 BX 3801, जिसकी कीमती 30000 है, को जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।
उक्त प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उपनिरीक्षक अरविन्द साहू द्वारा विवेचना में लिया गया है।
इस प्रकरण मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंकज कुजूर, मुख्य आरक्षक फागुराम टंडन ,त्रिलोक नाथ इन्दोरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Spread the love