Home छत्तीसगढ़ देवभोग में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का हुआ आयोजन

देवभोग में दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का हुआ आयोजन

by Surendra Tripathi

शिविर में 238 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित, 167 दिव्यांगों के बने दिव्यांगता प्रमाण पत्र
हितग्राहियों को सहायक उपकरण एवं अन्य योजनाओं से किया गया लाभान्वित

गरियाबंद 15 सितम्बर 2023

विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों सहित अन्य दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य जांच, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने तथा सहायक उपकरण वितरण के लिए देवभोग में आज विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में 238 दिव्यांगजन पंजीकृत किए गए जिनमें से 167 लोगों का मौंके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर दिया गया। साथ ही 13 श्रवण बाधित दिव्यांगों को श्रवण यंत्र, 04 वाक स्टिक एवं 2 ब्लाइंड स्टिक प्रदान किया गया। शिविर में नेत्र दिव्यांगता के 59, अस्थिबाधित के 59, मानसिक के 25, श्रवण बाधित के 23 एवं सिकल सेल के 1 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये। शिविर में दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, सिकलिन, नाक, कान, गला तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ शामिल होकर दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य जांच किया और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया।

Related Posts