Home छत्तीसगढ़ गौण खनिज की 3 साल की लंबित राशि जारी करने जनपद सभापति...

गौण खनिज की 3 साल की लंबित राशि जारी करने जनपद सभापति व सरपंचों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

70
0
Spread the love

राजनांदगांव। जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत डुमरडीहकला व चवेली में प्राप्त होने वाली गौण खनिज की राशि 19-20 के बाद की राशि आज तक जनपद व पंचायत को जारी नहीं किया गया। इस संबंध में कलेक्टर के नाम क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति ओमप्रकाश साहू व सरपंच संघ अध्यक्ष धौराभाठा सरपंच नोमेश वर्मा, डुमरडीहकला सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर, खपरीखुर्द सरपंच तारणी वर्मा, पदुमतरा सरपंच ललिता साहू, तिलई सरपंच मथुरा नेताम ने ज्ञापन देकर मांग किये है कि 19-20 के बाद कि आज दिनांक तक राशि जनपद व ग्राम पंचायत को प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे करोड़ों रूपये के विकास कार्य रुके है। सभी जनप्रतिनिधियों ने मांग किये है। राशि जल्द आबंटन प्राप्त हो, जिससे गांव का विकास कार्य कराया जा सके। सभी ने 3 साल की रूकी पूरी राशि एक साथ जारी करने की मांग की है, जिससे गांव के आवश्कताओं को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए जा सके।


Spread the love