Home देश 60 साल खेती करने के बाद किसान रिटायर; खेत में समारोह, बैलगाड़ी...

60 साल खेती करने के बाद किसान रिटायर; खेत में समारोह, बैलगाड़ी से जुलूस निकाल विदाई पार्टी दी

458
0
Spread the love

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में मोहगांव के काले परिवार ने 60 साल तक खेती करने के बाद मुखिया गजानन काले (80) को रिटायरमेंट दिया. अब वह खेती का काम नहीं करेंगे. परिवार ने उन्हें विदाई देने के लिए खेत में कार्यक्रम आयोजित किया. उनके साथ 10 किसानों को सम्मानित किया और उन्हें बैलगाड़ी पर बिठाकर जुलूस निकाला. गजानन के भाई यशवंत ने बताया कि हमारा संयुक्त परिवार है, जिसमें छोटे-बड़े 19 सदस्य हैं. गजानन के हिस्से में 25 एकड़ खेती है. भाई की उम्र ज्यादा हो गई थी, इसलिए हमने उन्हें खेती के काम से मुक्त करने के लिए यह फैसला लिया.


Spread the love