Home छत्तीसगढ़ कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग

कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग

39
0
Spread the love

रायगढ़। शहर में आए दिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला आज दोपहर का है जब रायगढ़ शहर के मध्य सुभाष चौक स्थित अमित जींस कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग। समय रहते दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू कोई जनहानि नहीं हुई, पर लाखों का कपड़ा जलकर हुआ खाक। रायगढ़ शहर में आए दिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की खबरें सामने निकल कर आती रहती है। ताजा मामला आज दोपहर का है। शहर के मध्य सुभाष चौक स्थित अमित जींस कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। जब दुकान में आग लगी तब दुकान बंद थी क्योंकि बुधवार के दिन रायगढ़ शहर का मार्केट बंद रहता है। पर मुख्य सड़क में आवाजाही करने वाले लोगों ने बंद दुकान के भीतर से धुंआ और आज की लपटों को निकलते देखा। तो तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग और निगम को साथ ही साथ पुलिस को दी गई। मौके पर तत्काल दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और करीब आधे घंटे मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पर आग पर काबू पाते तक लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो चुका था। कोई जनहानि नहीं हुई, अगर आग फैलती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, क्योंकि यह छेत्र रियायशी और घने बस्ती के बीच है। फिलहाल आप पर काबू पाया गया। दमकल की दो गाड़ियों के फायर फाइटर और पुलिस के जवानों ने मुस्तादी से अपने कार्य को बखूबी निभाया।


Spread the love