Home अन्य सड़क हादसा : ट्रक और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत, दो बच्चो...

सड़क हादसा : ट्रक और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत, दो बच्चो की मौत

72
0
Spread the love

जशपुरनगर ट्रक और ऑटो के बीच हुई सीधी भड़न्त मे दो नाबालिक बच्चो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुई ऑटो बगीचा के झापीदरहा की ओर से बगीचा नगर की ओर लौट रही थी।

इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई. दुर्घटना मे ऑटो मे सवार छोटू पिता मातल (11 वर्ष ) और दीपेश नागेश पिता गुड्डू (14 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस भीषण दुर्घटना मे 7 लोग घायल हुए हैँ. जिन्हे उपचार के लिए, बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि ऑटो मे स्वासर सभी लोग, विवाह समारोह मे कैटरिंग का काम निबटा कर वापस घर की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। फिलहाल बगीचा पुलिस मामले मे मर्ग कायम कर, जांच मे जुटी हुई है।


Spread the love